





तहलका न्यूज,बीकानेर।अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष ने युवा उद्यमी अंकित बाफना को प्रदेश में बडी जिम्मेवारी सौपते हुवे प्रदेश मंत्री के पद पर मनोनयन किया है।प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्ता व प्रदेश महामंत्री केदार गुप्ता ने नियुक्ति पत्र में बताया है कि आपकी कार्यकुशलता व समाज में व्यापक सर्म्पक के कारण आपको प्रदेश मंत्री के पद पर नियुक्त करते हुवे प्रशंनता का अनुभव हो रहा है।अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन युवा विंग का उद्देश्य युवाओं को समाज के एकमंच पर लाना व आधुनिक तकनीक का उपयोग कर युवाओं को व्यवसायिक और सामाजिक रूप से मजबूत करना व आगे बढ़ाना है।जिसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है।अंकित बाफना वर्तमान में व्यवसायियों की महत्वपूर्ण संस्था बी एन आई से जूडे है।युवा व्यवसायी के तौर पर उनका नाम बीकानेर सहित पूरे भारत में प्रसिद्ध है।इस अवसर पर कमल सिपानी,विनोद गोयल,राजेश गोयल,मोहन सुराणा,विजय बाफना,लौकेश करनाणी,मूदित खजांची,किशन लोहिया,विनोद धानूका,सुरेश गुप्ता,सरला लोहिया,ममता राठी,सरिता नाहटा,धनलक्ष्मी जैन ने प्रसन्नता जाहिर करते हुवे कहा कि निश्चय ही अंकित बाफना के मनोनयन से संगठन को एक नई दिशा,ऊर्जा प्राप्त हुई।