





तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र में दिल को दहलाने वाल घटना सामने आई है। जिसमें पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया। घायल पत्नी जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। जिसे घायल अवस्था में पीबीएम में भर्ती करवाया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि भुट्टो के बास में मस्जिद के पीछे गली में रहने वाले मेहताब का अपनी पत्नी सलमा बानो से आए दिन झगड़ा होता था। शुक्रवार शाम दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर मेहताब ने कमरे में बंद कर सलमा पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हैवानियत की हद तो तब पार हो गई जब उसने सलमा के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि उसकी चीख कोई सुन न सके।हमले के बाद मेहताब पत्नी को मरा समझकर मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद घर के दरवाजे पर खून देखकर पड़ोसी पहुंचे तो उन्होंने सलमा को लहूलुहान हालत में देखा। उन्होंने तुरंत उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे डीआईसीयू में भर्ती किया है।सलमा के भाई असलम ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की शादी 2014 में मेहताब से हुई थी और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। शादी के बाद से ही मेहताब आए दिन सलमा के साथ मारपीट करता था।सलमा की हालत नाजुक बनी हुई है,वहीं आरोपी मेहताब फरार है।