




तहलका न्यूज,बीकानेर। सादुलगंज स्थित आयुष्मान हार्ट केयर सेन्टर के खिलाफ आन्दोलन कर रहे कांग्रेसी नेता सहित 11 जनों को आज न्यायालय ने जमानत दे दी है। आरोप है कि इन्होंने विगत दिनों जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान पथराव किया था। जिसके चलते गंभीर धाराओं में कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामनिवास कूकणा सहित कई नेताओं को गिरफ्तार कर लिया था। निचली अदालत में जमानत नहीं मिली थी। किन्तु इसके बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष सभी ने जमानत याचिका लगाई गई। इस दौरान तर्क दिया गया कि आयुष्मान हार्ट केयर अस्पताल के खिलाफ आंदोलन के दौरान पुलिस को मारने का कोई प्रयास नहीं हुआ था। राजकार्य में बाधा भी नहीं डाली गई। पुलिस के लाठीचार्ज के बाद स्थिति में बदलाव आया। अदालत ने इस मामले में सभी 11 आरोपियों को जमानत दी है। जरूरत पडऩे पर अदालत में पेश होना पड़ेगा।गौरतबल रहे कि सदर थाना प्रभारी दिगपाल सिंह ने मामला दर्ज कराया था कि रामनिवास कूकणा,श्रीकृष्ण गोदारा और हरिराम गोदारा सहित 11 लोगों ने राजकार्य में बाधा डालने का प्रयास किया। साथ ही गैर इरादतन हत्या की धारा भी जोड़ी गई। इस मामले में कूकणा सहित सभी 11 जनों ने कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की। राजकार्य में बाधा जैसी गंभीर धारा होने के कारण निचली अदालत ने जमानत अर्जी खारिज कर दी।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने रामनिवास कूकणा (प्रदेश कांग्रेस सचिव),हरिराम गोदारा (एनएसयूआई जिलाध्यक्ष),कृष्ण कुमार (एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष),आत्माराम तर्ड,राजेंद्र मेघवाल,प्रफुल्ल कुमार हटीला,लक्ष्मण गोदारा,बजरंग कूकणा,दिनेश कूकणा,पंकज रिटोड़,रोहित बाना, जयप्रकाश डूडी पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
दीपावली पर अपनों को दे शुभकामना संदेश
आपके अपने बीकानेर तहलका न्यूज पोर्टल के माध्यम से,पांच दिनों से एक सप्ताह तक महज 1100 रूपये में
अग्रिम भुगतान के साथ आज ही बुक करें। संपर्क सूत्र और फोन पे 9468768535,7014606099