तहलका न्यूज,बीकानेर। त्यौहारों के दौरान निर्बाध एवं सुचारु पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए शोभासर प्लांट स्थित क्लियर वाटर पंप हाउस में नॉन रिटेनिंग वाल्व (एनआरवी) बदलने एवं मरम्मत से जुड़े कार्य बुधवार को किए जाएंगे। इन तकनीकी कार्यों के कारण बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलापूर्ति बाधित रहेगी।अधिशाषी अभियंता सुभाष जनागल ने बताया कि नयाशहर जोन,नत्थूसर जोन, लक्ष्मीनाथ जोन,मुक्ता प्रसाद जोन,एमपी कॉलोनी जोन,रामपुरा जोन और गंगाशहर जोन में जलापूर्ति बाधित रहेगी। इन क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं से आवश्यक जल संग्रहण पूर्व में करने और जल के विवेकपूर्ण उपयोग में सहयोग का आह्वान किया गया है।शहर के इंटर मीडिएट पंपिंग स्टेशन (आईपीएस) से जेलवेल तक जाने वाली मुख्य पाइपलाइन में बाबूलाल फाटक के पास रिसाव (लीकेज) हो जाने से पेयजल आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित हुई है।जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता नितेश सागर के अनुसार पाइपलाइन की तत्काल मरम्मत का कार्य जारी है। जिसके चलते बुधवार को जेलवेल तथा गोगागेट जोन की संपूर्ण पेयजल आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी।विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे आवश्यक जल का पूर्व संग्रह कर लें तथा मरम्मत कार्य में सहयोग प्रदान करें।

 

 

दीपावली पर अपनों को दे शुभकामना संदेश
आपके अपने बीकानेर तहलका न्यूज पोर्टल के माध्यम से,पांच दिनों से एक सप्ताह तक महज 1100 रूपये में
अग्रिम भुगतान के साथ आज ही बुक करें। संपर्क सूत्र और फोन पे 9468768535,7014606099