तहलका न्यूज,बीकानेर। विधि क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में “Lexful Legal” वेबसाइट का लोकार्पण जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृश्नी के द्वारा किया गया है जो विशेष रूप से कानून के छात्रों और अधिवक्ताओं के लिए बनाई गई है।Lexful Legal के फाऊंडर बीकानेर निवासी भव्य गौतम अधिवक्ता ने बताया कि यह प्लेटफ़ॉर्म विधि क्षेत्र से जुड़े लोगों को एक ही स्थान पर Bare Acts, कानूनी कोर्सेस, लेख प्रकाशित करने की सुविधा,ऑनलाइन एवं ऑफलाइन इंटर्नशिप और विभिन्न नौकरी के अवसर उपलब्ध कराएगा। इस वेबसाइट का निर्माण भव्य गौतम(Founder & CEO),विकास कुमार (Co-Founder),यश बाना (CCO),पुलकित तंवर (Legal Research Analyst),और प्रणव वर्मा (CTO) द्वारा किया गया है।इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता महावीर प्रसाद शर्मा,कुलदीप कुमार शर्मा,संजय गौतम,मदन सुरोलिया,हिमांशु गौतम,मधु कौशिक,अजय कौशिक,सुमन गौतम,प्रदीप तंवर,हेमेंद्र कुमार बाना,नमन नारायण सुरोलिया,अधिवक्ता भुवनेश व्यास और दीपिका इस अवसर पर उपस्थित रहे। इस अवसर पर बार काउंसिल सदस्य कुलदीप कुमार शर्मा एवम् भव्य गौतम के पिता संजय गौतम ने कहा कि Lexful Legal का उद्देश्य कानून के छात्रों और अधिवक्ताओं को एक ऐसा डिजिटल मंच प्रदान करना है जहाँ वे सीख सकें,अवसर पा सकें और अपने ज्ञान को साझा कर सकें  जिससे विधि जगत को एक नया और सशक्त आयाम मिल सके।