तहलका न्यूज,बीकानेर। कृषि विश्वविद्यालय,कोटा की नवनियुक्त कुलगुरु डॉ.विमला डूंकवाल ने रविवार को अपना पदभार संभाला।इस दौरान उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षा,शोध और प्रसार की गतिविधियों में गति लाई जाएगी। केंद्र और राज्य सरकार की कृषि और कृषक हित की समस्त प्राथमिकताएं उनके लिए सर्वोपरि रहेंगी। विश्वविद्यालय की साख के अनुसार समस्त गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने डीन-डायरेक्टर्स से विश्वविद्यालय की गतिविधियों का फीडबैक लिया।उल्लेखनीय है कि राज्यपाल तथा कुलाधिपति हरिभाऊ बागडे ने शनिवार को आदेश जारी कर डॉ.डूंकवाल को कृषि विश्वविद्यालय,कोटा की कुलगुरु नियुक्त किया था। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने से 3 वर्ष के लिए की गई है। इसकी अनुपालना में उन्होंने अपना पदभार संभाला। डॉ. डूंकवाल इससे पहले सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, बीकानेर में अधिष्ठाता थी।