

दिल्ली।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सीएमओ ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है।वहीं पीएम मोदी से सीएम की मुलाकात के बाद प्रदेश में भी जल्द मंत्रिमंडल फेरबदल होने के कयास तेज हो गए हैं।माना जा रहा है कि दोनों नेताओं की इस मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल फेरबदल,राजनीतिक नियुक्तियों और सरकार के कामकाज को लेकर चर्चा हुई है।कुछ दिन पहले गुजरात में अप्रत्याशित रूप से पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा लेकर नए सिरे से फेरबदल किया गया था।दिल्ली दौरे पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- दिल्ली का दौरा राजस्थान के लिए अच्छा रहता है।हमारी डबल इंजन की सरकार है।राजस्थान के विकास के लिए जो भी आवश्यकता होती है,उसके लिए हम यहां आते हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी डबल इंजन की सरकार,राजस्थान में हर क्षेत्र में जो आवश्यक हैं,विकास के लिए जो हम सहयोग चाहते हैं।हमारी केंद्र सरकार पूरी तरह से उसमें सहयोग करती है।आज आप देख रहे हैं, राजस्थान के अंदर लगातार विकास के काम हो रहे हैं।

