

तहलका न्यूज,बीकानेर।अवैध हथियारों के बिक्री व रखने वालों के खिलाफ पुलिस की धरपकड़ जारी है। पुलिस ने 2 अपराधियों को पकड़ते हुए उनसे अवैध पिस्टल मय 4 जिंदा कारतूस बरामद किये है।पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर के निर्देशन में हुई इस बड़ी कार्यवाही में एक नापासर थाना का हिस्ट्रीशीटर रामस्वरूप गाट है।जिसके कब्जे से अवैध देसी पिस्टल बरामद की है।गाट के खिलाफ पूर्व में 12 प्रकरण दर्ज है और मारपीट के मामले में वांछित अपराधी है। वहीं जेएनवीसी थाना पुलिस ने आकाश नाम युवक को पकड़ा है।जिसके पास से एक अवैध पिस्टल व चार जिन्दा कारतूस जब्त किये है।आकाश पर भी दो प्रकरण पहले से ही दर्ज है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवारी के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार,थानाधिकारी विजेंद्र सिला व एएसआई साइबर सैल दीपक यादव शामिल रहे।


