तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के बीछवाल थाना इलाके में बंद मकान से एक महिला चिकित्सक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि यह शव तीन चार दिन पुराना है। जानकारी मिली है कि करणी नगर स्थित होटल करणी भवन पैलेस के पास विला भोजवानी में रहने वाली जर्मनी रिटर्न डॉक्टर मोनिका भोजवानी का शव मिला। मकान से बुधवार दोपहर भयंकर बदबू आने पर क्षेत्रवासियों को अनहोनी की आशंका जाहिर की और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना पर सीओ सदर अनुष्का कालिया व बीछवाल पुलिस थाने से टीम मौके पर पहुंचीं। तो पाया कि मकान अंदर से बंद था,जिसमें से भंयकर बदबू आ रही थी। पुलिस ने कारपेंटर को मौके पर बुलाकर गेट तुड़वाया और मकान के अंदर देखा कि डॉ.मोनिका का शव पड़ा था। शव पुराना होने के कारण पूरी तरह फुल चुका था, जिसमें भयंकर दुर्गंध आ रही थी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि डॉ. मोनिका की मौत किन कारणों से हुई। एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया, टीम ने मौके से सबूत जुटाए जा रहे है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने यह पूरी प्रक्रिया मृतका के रिश्ते में लगे वाले भाई व क्षेत्रवासियों की मौजूदगी में पूरी की।

जर्मनी में रहता है भाई

डॉक्टर मोनिका भोजवानी का भाई डॉ. संजय भोजवानी जर्मनी में रहता है। वो पिछले कुछ समय से लोगों से मिलजुल नहीं रही थी। अकेली ही घर में रहती थी। घर के अंदर एक कार भी खड़ी है, लेकिन उस पर काफी मिट्‌टी चढ़ी हुई है। प्रतीत होता है कि कई दिनों से कार किसी ने चलाई नहीं है। पुलिस ने उसके भाई को सूचना दी है, जो जर्मनी में वेटरनरी डॉक्टर है। उसके बीकानेर पहुंचने के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने वाली डॉ. मोनिका भोजवानी 1993 के बैच की स्टूडेंट थी।