तहलका न्यूज,बीकानेर।नई दिल्ली में 8 नवम्बर को होने वाली अन्तर्राष्ट्रीय बाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता की ट्रायल में बीकानेर के नौनिहाल लोकजीत आचार्य का चयन हुआ है।जिसके लिये लोकजीत शुक्रवार को रवाना हुआ।एलएम स्पोटर्स कॉम्प्लेक्स के खिलाड़ी लोकजीत के चयन पर कॉम्पलेक्स के निदेशक जे पी व्यास,कोच गणेश पुरोहित,हरिकिशन रंगा,राजेन्द्र शर्मा सहित अनेक खिलाडिय़ों ने खुशी का इजहार किया है।बता दे कि लोकजीत राजस्थान के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है।जो अन्तर्राष्ट्रीय बाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के ट्रायल में चयनित हुए है।अगर उनका चयन टीम में होता है तो वे आगामी दिनों में इंडोनेशिया में होने वाली प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।