

तहलका न्यूज,बीकानेर।भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा आयोजित सिलेक्शन ट्रायल फॉर एशिया कप स्टेज थर्ड जेधा सऊदी अरब 2025 में बीकानेर के रामपाल चौधरी का चयन पहले नंबर पर हुआ है रामपाल चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रिकर्व पुरुष वर्ग में भारतीय टीम में अपना स्थान पहले नंबर पर दर्ज करवाया इस अवसर पर द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्थान के अध्यक्ष एवं मुख्य प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास,सचिव राहुल व्यास,कोषाअध्यक्ष भुवनेश ओझा ने रामपाल को बधाई दी इस अवसर पर प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास ने बताया कि रामपाल चौधरी भारतीय तीरंदाजी टीम का दो बार पहले भी प्रतिनिधितव करते हुए भारत को पदक दिला चुका है इस अवसर पर संस्था के समस्त पदाधिकारी ने चौधरी को बधाई दी शारीरिक शिक्षक एवं प्रशिक्षक अनिल चांगरा एव संस्था के समस्त खिलाड़ी रामनिवास चौधरी,जगदीश चौधरी,लोकेश व्यास,पवन गाट,मिथुन,दिनेश छिपा राहुल विश्नोई ने भी रामपाल को बधाई थी

