

तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल पीबीएम हॉस्पीटल के नये बने अधीक्षक डॉ.बी.सी.घीया का शनिवार की शाम अन्नपूर्णा परिवार की तरफ से उनका सम्मान किया गया। अन्नपूर्णा परिवार के संरक्षक एवं बीकानेर दवा मेडिकल एसोसिएशन सचिव किसन जोशी के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इस अवसर पर बीजेपी नेता राजकुमार जीनगर,डॉ विकास गुप्ता,सामाजिक कार्यकर्ता रामकिशन महाराज कोलासर वाले,सैय्यद अख्तर,सामाजिक कार्यकर्ता विजय शंकर गहलोत,शाकिर हुसैन चौपदार,खेमेन्द्र जीनगर,कोयला गली के जुझारू नेता विजय शंकर गहलोत,ताहिर हुसैन,पांचीलाल जोशी एवं पवन जोशी ने सम्मान करते हुए अधीक्षक घीया को नियुक्ति की बधाई के साथ साथ आगामी सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर अन्नपूर्णा परिवार के संरक्षक किसन जोशी ने कहा कि डॉ घीया की यह नियुक्ति उनके लंबे विभागीय सेवा अनुभव और योगदान को दर्शाती है।राजकुमार जीनगर बताया कि डॉक्टर घीया के कार्यकाल में पीबीएम अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य की सुविधाएं मिलेंगी।

