

तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में एक बार फिर कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर रंगदारी मांगने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शहर के करणी नगर निवासी एक प्रतिष्ठित क्रेन व्यापारी को वॉइस नोट भेजकर 2 करोड़ रुपये की फिरौती देने के लिए धमकाया गया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए व्यापारी ने बिना देरी किए पुलिस से संपर्क साधा। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए व्यापारी और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए उनके आवास पर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया है।
वॉइस नोट में गोदारा और वीरेंद्र चारण का नाम
पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यापारी को यह धमकी एक वॉइस नोट के जरिए मिली है,जिसमें गैंगस्टर रोहित गोदारा और उसके साथी वीरेंद्र चारण का नाम लिया गया है। 2 करोड़ रुपये की यह भारी-भरकम मांग सुनकर व्यापारी का परिवार दहशत में आ गया।
पुलिस ने शुरू की तकनीकी जांच
पुलिस ने वॉइस नोट को कब्जे में लेकर तकनीकी जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल की मदद से उस मोबाइल नंबर की ट्रेसिंग की जा रही है, जिससे यह वॉइस नोट भेजा गया था। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह धमकी सीधे तौर पर रोहित गोदारा गैंग से जुड़ी है या कोई स्थानीय बदमाश उनके नाम का इस्तेमाल कर रहा है।

