तहलका न्यूज,बीकानेर। मानस प्रचार समिति लखोटिया चौक के बैनर तले 13 से 21 दिसम्बर तक स्थानीय नृसिंह सत्संग उद्यान में श्री नवाह्न परायण पाठ का आयोजन किया जाएगा। जिसके पोस्टर का विमोचन रविवार को कथा स्थल पर श्रीधरजी महाराज,सरजूदास जी महाराज,श्याम सुंदर महाराज,जुगल किशोर ओझा पुजारी बाबा के कर कमलों से हुआ। समिति के अध्यक्ष राजेश चूरा ने बताया कि कथा का वाचन जोधपुर के पं सुशील आसोपा के मुखारविद से होगा। सुबह 11.15 बजे से 5.30 बजे तक होने वाली इस संगीतमय कथा प्रत्येक दिन एक पाठ का वाचन किया जाएगा। सचिव राजेंद्र पुरोहित ने बताया कि पाठ से पहले एक शोभायात्रा निकलेगी।जो एम एम खेल मैदान के पास राम मंदिर से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई पुन: कथा स्थल पहुंचेगी। पधारे सभी महाराज श्री ने कहा कि इस पाठ के वाचन से मन को शांति,ध्यान,समर्पण को बढ़ावा मिलने के साथ साथ आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ती है और मानसिक स्थिरता भी बढ़ती है। पोस्टर विमोचन अवसर पर पंडित ओम बोहरा,रामकिशन व्यास,नरेश पुरोहित,चन्द्रशेखर श्रीमाली सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।