तहलका न्यूज,बीकानेर।नत्थूसर गेट के बाहर गोकूल सर्किल स्थित सूरदासाणी पंचायत बगेची में चल रहे त्रिदिवसीय काल भैरवाष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन मंगलवार को दीपमाला का भव्य आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।भक्तों ने दीप प्रज्वलित कर भैरव जी से सुख समृद्धि और मंगल की कामनाएँ कीं।मंदिर प्रांगण सैकड़ों दीपों की उज्ज्वल आभा से आलोकित हुआ।दीपों की रोशनी,फूलों की सजावट और भक्ति गीतों की गूंज से पूरा परिसर आध्यात्मिक वातावरण से सराबोर रहा।समिति अध्यक्ष शंकर पुरोहित ने बताया कि दीपमाला से पूर्व भैरव जी का विशेष अभिषेक और श्रृंगार किया गया।सह-आयोजक पं.अमित पुरोहित ने बताया कि भक्तों ने दीप आरती में भाग लेकर भक्ति भाव से परिसर को प्रकाशमय बना दिया।कार्यक्रम प्रभारी प्रवीण चूरा ने बताया कि भक्ति संध्या में ईशा नाथ मंडली के कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए,जिन पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे।पहले दिन किए गए फलों के श्रृंगार का प्रसाद आज श्रद्धालुओं में वितरित किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।आज के कार्यक्रम प्रभारी बसंत व्यास ने बताया कि कल महोत्सव के तीसरे दिन प्रातःकाल तेलाभिषेक व पंचगव्य अभिषेक किया जाएगा,तत्पश्चात् सायं विशेष श्रृंगार एवं छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे।साथ ही मेवायुक्त राबड़िये का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया जाएगा।मीडिया प्रभारी अजय कुमार पुरोहित ने बताया कि मंदिर परिसर में 2100 मिट्टी के दीपकों से दीपमाला की गई।महोत्सव में कैलाश पुरोहित,राजकुमार पुरोहित,अजय पुरोहित,विनय पुरोहित,बसंत व्यास,करनीदान व्यास,अभिषेक जोशी,संजीव व्यास,श्याम पुरोहित,मनोज पुरोहित,किरण,जीविका,आशा,शंकर सुथार, गोरिया महाराज सहित अनेक भैरव भक्त सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।