तहलका न्यूज,बीकानेर।‘म्हारों भैंरु बाबो ऐसो रे लाडलो,’थ्हने भैंरुजी मिले तो कहियो रे और ‘अर्जी सुण दाता नित उठ ध्याता,म्है गोरा काला सरीखे भजनों की गूंज बुधवार को घर-घर और भैरव मंदिरों में रही।भैरव अष्टमी पर अलसुबह से प्रारंभ हुआ भैरव प्रतिमाओं के तेल,सिंदूर,पंचामृत, पंच पुष्प अर्क इत्यादि से अभिषेक-पूजन,श्रृंगार और आरती का क्रम देर रात तक चलता रहा। इस दौरान भैरव स्तोत्र पाठ,भैरव मंत्र और भैरव भजनों की गूंज रही।मंदिर बाबा के जयकारों से गूंजते रहे। भैरव प्रतिमाओं के मोगरी चूरमें का विशेष भोग अर्पित किया गया। भैरव प्रतिमाओं का कुमकुम,केशर,धूप,दीप,नैवेद्य,इत्र,ऋतुफल,पुष्पमाला इत्यादि पूजन सामग्री से भैरव प्रतिमाओं का पूजन किया गया।कई मंदिरों में रात्रि जागरण और महाप्रसाद के आयोजन हुए।झंवरो की पिरोल स्थित प्राचीन मंदिर मंडोर भैरूनाथ का पूजन अभिषेक के साथ किया गया। पूजन पं अशोक पुरोहित के सानिध्य में किया गया। इस मौके पर अशोक पुरोहित,किशोर पुरोहित,किसन पुरोहित,विष्णु रंगा,बिन्दु रंगा,शुभम,शिवम् पुरोहित,नारायण ओझा,कुशाग्र व्यास आदि भक्तों ने भाग लिया। भैरूनाथ के छप्पन भोग का प्रसाद,मद धारा चढ़ाई गई।

मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु
भैरव अष्टमी पर शहर में स्थित भैरव मंदिरों में सुबह से रात तक बाबा के जयकारों की गूंज रही। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन-पूजन किए। तोलियासर भैरव गली बाजार स्थित तोलियासर भैरव मंदिर,करमीसर रोड स्थित ठंगाल भैरव,गोकुल सर्किल स्थित सूरदासाणी बगीची में कोंडाणा-सियाणा भैरव मंदिर, शिव शक्ति साधना पीठ,नत्थूसर बास होलिका चौक स्थित भैरव मंदिर,नत्थूसर गेट के अंदर स्थित तोलियासर भैरव मंदिर,फूंभड़ा पाटे के पास स्थित मंदिर, झंवरों का चौक,तेलीवाड़ा चौक,पारीक चौक,मोहता चौक आनंद भैरव मंदिर,जस्सूसर गेट के अंदर,जयपुर रोड,मुक्ता प्रसाद रोड,लक्ष्मीनाथ मंदिर घाटी,बारह गुवाड़ ओझा गली सियाणा भैरव मंदिर,छंगाणी मोहल्ला सियाणा भैरव मंदिर,नथानी सराय कोडाणा भैरव मंदिर,धर्मनगर द्वार के पास,एम एम ग्राउंड रोड,प्रकाश चित्र के पीछे,ओझा सत्संग भवन के पास,भैरव मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर स्थित कोडाणा भैरव,सियाणा भैरव,राजासर भैरव,बाप भैरव,सीसा भैरव,कृपाल भैरव,बद्री भैरव,गवरी भैरव सहित सभी भैरव मंदिरों में दिन भर दर्शन-पूजन और अभिषेक के आयोजन हुए।

भज-भज भूतेशं,प्रकट महेशं…
गोकुल सर्किल स्थित शिव शक्ति साधना पीठ में पंडित प्रदीप किराडू के सानिध्य में भैरव प्रतिमा का अभिषेक,पूजन किया गया। रूद्राष्टध्यायी पाठ के मंत्रोच्चारण से अभिषेक हुआ। भैरव पाठ,मंत्र जाप,भजनों की प्रस्तुतियां हुई। पीठ से जुड़े एडवोकेट मदन गोपाल व्यास ने बताया कि डेहरु भजनों का गायन हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। महाप्रसाद का आयोजन हुआ। पीठ से जुड़े वीरेन्द्र किराडू के अनुसार टीवी कलाकार अमर उपाध्याय ने भैरव दरबार में धोक लगाई और देश में अमन,शांति और देश की तरक्की की कामना की। वहीं नत्थूसर बास होलिका चौक स्थित भैरव मंदिर में अभिषेक,पूजन,श्रृंगार और महाआरती का आयोजन हुआ। महाप्रसाद का आयोजन हुआ।

स्वर्ण श्रृंगार, छप्पन भोग 

नत्थूसर गेट के बाहर गोकूल सर्किल स्थित सूरदासाणी पंचायत बगेची में चल रहे त्रिदिवसीय काल भैरवाष्टमी महोत्सव का समापन बुधवार को भक्ति और उल्लास के साथ हुआ।महोत्सव के तीसरे दिन प्रातःकाल तेलाभिषेक एवं पंचगव्य अभिषेक वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ।भक्तों ने आरती,पाठ और पूजा-अर्चना में भाग लेकर भैरव जी से सुख-समृद्धि एवं मंगल की कामनाएँ कीं।सायंकाल कोंडाणा भैरूं जी का विशेष और सियाणा भैरूं जी का स्वर्ण श्रृंगार किया गया,जिससे मंदिर प्रांगण का दृश्य अलौकिक एवं मनमोहक बन गया।
भैरव जी को छप्पन भोग अर्पित किए गए तथा मेवायुक्त राबड़िये का प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरित किया गया।मंदिर परिसर को रंगीन गुब्बारों,पुष्पों और दीपों से आकर्षक रूप से सजाया गया।अध्यक्ष शंकर पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन लाभ के लिए पहुंचे।सह-आयोजक गणपत पुरोहित ने कहा कि वैदिक विधि से संपन्न महाअभिषेक और श्रृंगार ने पूरे वातावरण में दिव्यता का संचार किया।कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार पुरोहित ने बताया कि त्रिदिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन वेद पाठी ब्राह्मणों द्वारा किए जा रहे 11,000 भैरू जी के पाठ संपन्न हुए।आरती पश्चात 201 नन्हे-मुन्ने बटुकों और जोगणियों का पूजन कर उपहार अर्पित किए गए।भजन संध्या में “चक मक करतो बण्यो रे चूरमो” जैसे भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे।मीडिया प्रभारी अजय कुमार पुरोहित ने बताया कि महोत्सव के समापन अवसर पर पूरे परिसर में भक्ति और उल्लास का माहौल रहा।आयोजन में कैलाश पुरोहित,अजय पुरोहित,विनय पुरोहित,करनीदान व्यास,गणपत पुरोहित,अभिषेक जोशी,श्याम पुरोहित,मनोज पुरोहित,संजीव व्यास,किशन व्यास,बसंत व्यास,श्रीकांत,प्रवीण चूरा,अंजलि,प्रीती,जीविका,अभिषेक,शंकर,आशुतोष,किरण सहित अनेक श्रद्धालुओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।

अभियांत्रिक महाविद्यालय स्थित भैरव बाबा मंदिर में पूजन

अभियांत्रिक महाविद्यालय बीकानेर परिसर में स्थित भैरव बाबा मंदिर मे महाविद्यालय में सुख शांति ओर महाविद्यालय अध्यनरत विद्यार्थियों एवं सभी कार्मिकों के उज्जवल भविष्य के लिए पूजन ओर प्रसादी का कार्यक्रम किया गया।जिसमे कुलगुरु महोदय B T U, कुलसचिव रचना भाटिया,वित्त नियंत्रक हनुमान शर्मा,ई सी बी प्राचार्य ओ पी जाखड़,कुलसचिव अमित सोनी और भारतीय मजदूर संघ के जिला उपाध्यक्ष जयाकिशन पुरोहित ई सी बी अशैक्षणिक कार्मिकों के अध्यक्ष संतोष पुरोहित महामंत्री दिनेश पारीक,सुरेंद्र जाखड़, मदन हर्ष, शिव शंकर सुन्दर जोशी,मोहन पुरोहित,अनिल पुरोहित,रविशंकर जोशी एवम महाविद्यालय के शैक्षणिक व अशैक्षणिक कार्मिको विद्यार्थियों द्वारा मिलकर पूजा आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया।इसके उपरांत बीटीयू के कुलगुरु अखिल रंजन एवं बीटीयू कुल सचिव रचना भाटिया, वित्त नियंत्रक हनुमान शर्मा एवं ईसीबी के प्राचार्य ओम प्रकाश रजिस्ट्रार अमित सोनी द्वारा भैरव मंदिर में महाविद्यालय की प्रगति व कार्यरत समस्त कार्मिको एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य कामना की।