तहलका न्यूज,बीकानेर।बीकानेर अभिलेखागार कार्यालय के पास,एम एन अस्पताल मार्ग पर स्थित राजस्थान के लोक देवता श्री ओम बन्ना के मंदिर में ओमबन्ना की 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर बुधवार की सुबह मंदिर पुजारन भंवरी देवी ने ओमबन्ना की प्रतिमा पर महाआरती के दौरान पहले सभी ओम बन्ना के भक्तों से ज्योत करवाई। इस अवसर पर बीजेपी नेता दीपक पारीक,बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल,इंजीनियर कमलकान्त सोनी,बीजेपी देश्नोक नेता शांति देवी चौहान,अनिल पाहुजा,राजकुमार जीनगर,समाजसेवी मनोज कुमार मोदी,सुशील यादव,कलाकार रामकिशोर यादव,सैय्यद अख्तर,सामप्रकाश जैन,शाकिर हुसैन चौपदार,नारायण नायक,श्रीमती संतोष सोनी,श्रीमती संतोष देवी कच्छावा,एनडी क़ादरी,किसन जोशी,रामकिशन महाराज,विजय शंकर गहलोत,प्रेम सिंह चांडी, सूरजभान सिंह,भानू प्रताप सिंह,सुनील यादव,यश यादव,जीएस राठौड़ भाजपा प्रबुद्धजन प्रकोष्ठ मंडल संगरिया प्रभारी राजकुमार गहलोत,पूर्व सरपंच नरेंद्र सिंह स्याणी,दिलीप गुप्ता,विरेन्द्र सिंह,विमल कंवर,श्याम सिंह बडगूजर,दिपीका लालवानी,शोभा कौर सहित अन्य श्रद्धालुगण मौजूद थे।बुधवार को ओमबन्ना की पुण्यतिथि को लेकर भक्तों का मंदिर में दर्शन करने के लिए दिनभर तांता लगा रहा।सभी श्रद्धालुओं ने ओमबन्ना की प्रसादी ग्रहण कर खुशहाली की कामना की।ओमबन्ना की पुण्यतिथि मनाने को लेकर बीकानेर ओम बन्ना संघर्ष समिति और मित्र एकता सेवा पदाअधिकारी आदि भक्तगण तैयारियों में लगे रहे।