

तहलका न्यूज,बीकानेर। पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय नं. 3 नाल में विद्यालय प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।बैठक की शुरुआत पीजीटी अंग्रेजी श्रीमती स्नेह मीणा द्वारा सभी समिति सदस्यों के औपचारिक स्वागत के साथ हुई।विद्यालय के प्राचार्य दिलीप सिंह राजपुरोहित ने समिति के अध्यक्ष एयर कमोडोर अमित कुमार बुधवार का गुलदस्ता प्रस्तुत कर स्वागत किया तथा विद्यालय की शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा निर्धारित एजेंडा बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक एवं सारगर्भित चर्चा की गई।इस अवसर पर विजय शंकर आचार्य (से.नि. संयुक्त निदेशक,शिक्षा कार्यालय बीकानेर सहित अन्य सदस्यों ने विद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों तथा सह-शैक्षणिक गतिविधियों में प्राप्त उत्कृष्ट सफलताओं की सराहना की।उन्होंने विद्यालय परिवार के सतत प्रयासों और उत्कृष्ट कार्य संस्कृति की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।बैठक उत्साहपूर्ण एवं सकारात्मक माहौल में सम्पन्न हुई तथा विद्यालय के सर्वांगीण विकास हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं निर्णय लिए गए।

