

तहलका न्यूज,बीकानेर।योगी श्रीश्री हंसनाथ जी महाराज मूंडसर धाम के सानिध्य में सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर द्वारा आगामी 22 से 28 फरवरी में होने वाले 7 दिवसीय कार्यक्रम के लिये 17 नवम्बर से पीले चावल वितरण का कार्यक्रम शुरू होगा।इसके तहत पीले चावल तांबे के कलश में डालकर 51 हजार कलश निमंत्रण के रुप में बीकानेर और ग्रामीण क्षेत्रों में वितरित किया जाएगा।आयोजन से जुड़े सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बीकानेर की पावन धरा पर प्रथम बार पूज्य दीदी मां साध्वी ऋतंभरा की मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत क था,पंडित सिद्धार्थ पुरोहित के सानिध्य में श्री जंगलेश्वर 51 कुण्डिय विश्वशांति महायज्ञ होगा। इसके साथ ही श्रृंगेरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंक राचार्य भगवान और पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य भगवान का बीकानेर आगमन,धर्मसभा,चरण पादुका पूजन व दीक्षा समारोह भी होगा।राजपुरोहित ने बताया कि बीकानेर की सडक़ों पर घूमने वाले निराश्रित गौवंश के लिए बन रही रामाधाम गौशाला का 27 फरवरी को शुभारंभ व इसके साथ ही साध्वी ऋतंभरा को 1 बीघा जमीन वात्सल्य वृद्ध आश्रम हेतु भेंट कर उसमें निर्माण कार्य प्रारम्भ हेतु भूमि पूजन और आदि शंकर गुरूकुल हेतु 1 बीघा जमीन के भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रस्तावित है।उन्होंने बताया कि 27 फरवरी शाम को पूज्य साध्वी ऋतंभरा और 28 फ रवरी को शंकराचार्य जी का कार्यक्रम सिलवा मूलावास निवासी ब्रह्मालीन गौ सेवी संत दुलाराम व नरसी कुलरिया के यहां रहेगा।इन सभी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सनातन धर्म रक्षा समिति ने तैयारियां शुरू कर दी है।
झूमर सा को बनाया अध्यक्ष,सौंपी जिम्मेदारियां
सात दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम को लेकर सनातन धर्म रक्षा समिति की बैठक रविवार को रखी गई।जिसमें एडवोकेट बजरंग छींपा,प्रहलाद सिंह मार्शल,योगेश पुरोहित,भुवनेश कुमार नागल,गोपाल भादाणी ने सर्वसम्मति से समिति द्वारा होने वाले कार्यक्रम के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भामाशाह अनिल सोनी झुमर सा को दी गई है।इसके साथ ही भामाशाह उद्योगपति द्वारका प्रसाद पच्चीसीया,झंवर लाल टांक को सलाहकार,बीकानेर बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट विवेक शर्मा को कार्यक्रम उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।कार्यक्रम में आने वाले साधु संतों और वीआईपी के स्वागत,सत्कार व उनकी व्यवस्था हेतु किशन लाल मोदी,सुभाष स्वामी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।सनातन धर्म रक्षा समिति बीकानेर महिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी श्रीमती ऊषा गहलोत को,मीडिया प्रभारी शिव भादाणी को नियुक्त किया है।महामंत्री पद पर प्रहलाद सिंह मार्शल और कलश यात्रा और नगर भ्रमण प्रभारी अम्बाराम राम इणखिया,शिवलाल मेघवाल को सौंपी गई है।समिति से जुड़े हुए अनेक लोगों को अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई है।


