तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर में जुए पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बिन्नाणी चौक में सेला महाराज के यहां दबिश देकर 14 जनों को पकड़ा है। पकड़े गये जुआरियों से करीब पांच लाख से अधिक की राशि भी बरामद की है। जानकारी मिली है कि सीओ सिटी श्रवणदास संत की अगुवाई में हुई इस कार्रवाई में कोटगेट थानाधिकारी धीरेन्द्र सिंह,कोतवाली थानाधिकारी,नयाशहर थानाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे। बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस की गाडिय़ां बिन्नाणी चौक में पहुंची। चौक में अफरा तफरी मच गई। पुलिस को देख जुआरी इधर उधर भागने लगे। पुलिस के जवान भी उनके पीछे दौड़े। फिलहाल पुलिस सभी जुआरियों को नयाशहर थाने लेकर गई है। खबर लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।