

तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के एपेक्स अस्पताल के पल्मोनरी एवं क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में कार्यरत युवा चिकित्सक डॉ.ऋषभ कोचर को प्रतिष्ठित यूरोपियन रेस्पिरेटरी सोसाइटी द्वारा पल्मोनरी हाइपरटेंशन पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कोर्स में भाग लेने हेतु विशेष शैक्षणिक ग्रांट प्रदान की गई है।डॉ.कोचर को प्रतिष्ठित यूरोपियन रेस्पिरेटरी सोसाइटी द्वारा पल्मोनरी हाइपरटेंशन पर आयोजित अंतरराष्ट्रीय कोर्स में भाग लेने हेतु विशेष शैक्षणिक ग्रांट प्रदान की गई है। यह चयन भारत के लिए गौरव का विषय है।यह कोर्स विश्व-स्तरीय विशेषज्ञों द्वारा संचालित होता है और पल्मोनरी हाइपरटेंशन—फेफड़ों में उच्च रक्तचाप से संबंधित गंभीर रोग—के आधुनिक निदान,प्रबंधन और नवीनतम उपचार पद्धतियों पर केंद्रित है।डॉ.कोचर इस कोर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वे वहां प्राप्त नवीनतम वैज्ञानिक ज्ञान और क्लिनिकल कौशल को बीकानेर एवं आसपास के क्षेत्रों के मरीजों के लाभ हेतु लागू करेंगे।एपेक्स हॉस्पिटल प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ.ऋषभ कोचर का चयन संस्थान के लिए सम्मान की बात है। इससे बीकानेर में उन्नत फेफड़ों व क्रिटिकल केयर उपचार को नई दिशा मिलेगी।

