​तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि नोखा रोड स्थित रॉयल एनफील्ड शोरूम के सामने एक रोडवेज बस और बाइक के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान पीबीएम में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक भीनासर के वाल्मिकी बस्ती के निवासी सूरज और औंकार थे। ट्रॉमा सेंटर के सीएमओ डॉ.कपिल ने बताया कि हादसे के बाद जब उन्हें अस्पताल लाया गया, तो सूरज की मौत हो चुकी थी। वहीं,ओंकार गंभीर रूप से घायल था और उसकी सांसें चल रही थीं।चिकित्सकों की टीम ने ओंकार को बचाने के लिए भरसक प्रयास किए,लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि उसे बचाया नहीं जा सका।घटना की सूचना मिलते ही गंगाशहर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना के बाद भीनासर क्षेत्र में शोक की लहर है।