तहलका न्यूज,बीकानेर।बीकानेर वेलनेस सेंटर की ओर से डीप रूट्स स्कूल में एक दिवसीय योगा कैंप का सफल आयोजन किया गया,जिसमें छोटे–छोटे बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कैंप का संचालन योगा थैरेपिस्ट आकांक्षा माथुर एवं योगा कोच अमन द्वारा किया गया।कैंप के दौरान बच्चों ने विभिन्न योगासन सीखे और उनके अर्थ व स्वास्थ्य लाभों को सरल भाषा में समझा। साथ ही बच्चों ने कई प्रकार के योगा चैलेंजेज़ में भाग लेकर योगाभ्यास का आनंद लिया।योग विशेषज्ञ आकांक्षा माथुर द्वारा बच्चों को नियमित योग के शारीरिक और मानसिक विकास पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों की जानकारी दी गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में सेंटर हेड अनिल जुनेजा एवं प्रतीक चलाना का विशेष सहयोग रहा।डीप रूट्स स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती दीपमाला दुगर ने योगा कैंप के सफल आयोजन पर टीम को बधाई दी। विद्यालय प्रशासन व शिक्षकों ने भी कैंप को सुव्यवस्थित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।अंत में बीकानेर वेलनेस सेंटर की टीम ने स्कूल प्रशासन,सभी शिक्षकों और सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।