तहलका न्यूज,बीकानेर।जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में पेट्रोल पंपकर्मी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि श्रीडूंगरगढ़ के गुंसाईसर बड़ा गांव के नायरा पेट्रोल पंप का देर रात 2 बजे वह देर रात पंप के डीजल टैंक के ढक्कन को बंद करने गया था।इस दौरान उसका पैर फिसल गया।हादसे में उसका एक पैर बाहर और एक अंदर ही रह गया। इस दौरान डीजल टैंक का लोहे का ढक्कन उसकी गर्दन और सिर पर आ गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई है।थानाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में लूणाराम (23) पुत्र तोलाराम गोदारा की मौत हुई है।सूचना पर यहां पहुंचे और मौका मुआयना कर शव को उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। परिजनों ने हादसे की रिपोर्ट दी है।मामले में जांच जारी है।

मौके पर हुई मौत
परिजनों ने बताया कि लूणाराम पंप पर बने डीजल टैंक का दरवाजा बंद कर रहा था।इस दौरान अचानक उसका पैर फिसल गया और वह टैंक में लटक गया। उसका एक पैर टैंक में और एक टैंक के बाहर रह गया था।इसी दौरान टैंक का भारी भरकम दरवाजा उसकी गर्दन पर आकर लगा। इससे उसका सिर फट गया। हादसे में लूणाराम के सिर और गर्दन में गंभीर रूप से चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।