

तहलका न्यूज,बीकानेर।अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ बीकानेर के केंद्र प्रभारी संकर्षण प्रिय प्रभुजी ने बताया कि 27 नवंबर को बीकानेर जिला उद्योग संघ के कार्यालय में विशेष सत्संग कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन भामाशाह पदम बोथरा,बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया,बेगराज बिन्नानी,निर्मल पारख,महावीर दफ्तरी व पुनीत शर्मा की उपस्थिति में किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य प्रवक्ता देवकीनंदन प्रभुजी रहेंगे।प्रभुजी,इस्कॉन के संस्थापक आचार्य श्रीलप्रभुपाद के वरिष्ठ शिष्यों में से एक है और राजस्थान के ज़ोनल सेक्रेटरी है।प्रभुजी इस्कॉन वृंदावन मंदिर के अध्यक्ष के रूप में भी सेवा प्रदान कर चुके है। यह कार्यक्रम ठीक शाम 5 बजे से प्रारंभ होगा।शाम 5 से 6 कीर्तन होगा,6 से 7:30 बजे तक प्रभुजी द्वारा विशेष प्रवचन होगा जिसका विषय है कि हम “जीवन में वास्तविक शांति और सुख कैसे प्राप्त कर सकते है” ,7:30-8:00 बजे तक विशेष नाटिकाएँ प्रस्तुत की जायेंगी, 8:00-8:30 बजे डांसिंग कीर्तन होगा, 8:30 बजे के उपरांत सभी श्रध्दालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था रहेगी ।

