


तहलका न्यूज,बीकानेर।बेसिक पी.जी.कॉलेज द्वारा 26 नवम्बर को एक भव्य कार्यक्रम“Career Connect–2025: Employability & Career Oriented Campus Placement” का आयोजन किया जा रहा है।महाविद्यालय द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के करियर निर्माण,कौशल संवर्धन,व्यावसायिक उन्नति और उद्योग-शिक्षा सेतु को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर डॉ.मनोज दीक्षित इस प्रतिष्ठित आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे।जिनकी प्रेरणादायी उपस्थिति एवं मार्गदर्शन विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।शिक्षा-जगत में आपके उत्कृष्ट योगदान और दूरदृष्टि के लिए आप समूचे प्रदेश में विशिष्ट पहचान रखते हैं।प्राचार्य डॉ.सुरेश पुरोहित ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योग जगत की वास्तविक आवश्यकताओं,रोजगार के नवीन अवसरों और भविष्य में अपेक्षित कौशलों से जोड़ना है। देशभर से आने वाली प्रतिष्ठित कंपनियाँ इस कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम में भाग लेंगी और विद्यार्थियों को इंटरव्यू,कौशल मूल्यांकन,भर्ती प्रक्रिया,करियर सलाह और प्रशिक्षण अवसर प्रदान करेंगी।डॉ.पुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ कल प्रातः 9.30 बजे मुख्य सभागार में होगा।इस अवसर पर देशभर की 15 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियाँ लगभग 500 से ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएंगी। उद्घाटन सत्र में अतिथियों का स्वागत,प्रेरक संबोधन तथा करियर मार्गदर्शन के विशेष सत्र आयोजित होंगे।इसके पश्चात् कौशल परीक्षण,ऑन-कैंपस इंटरव्यू,ग्रुप डिस्कशन,रिज़्यूमे वर्कशॉप तथा जॉब-ऑफर सत्र पूरे दिन चलेंगे।महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने बताया कि संस्था का प्रयास है कि विद्यार्थी अपनी क्षमताओं,प्रतिभा और करियर संभावनाओं को पहचान कर रोजगार जगत में सफलतापूर्वक प्रवेश कर सकें। व्यास ने यह भी बताया कि बेसिक पी.जी.कॉलेज के द्वारा ऐसे कैरियर उन्मुख कार्यक्रम आयोजित करना इस बात का संकेत है कि संस्था विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और व्यावसायिक मजबूती के लिए प्रतिबद्ध है।कॉलेज प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को समय पर उपस्थित होकर इस अवसर का अधिकतम लाभ लेने हेतु आमंत्रित किया है।आयोजन समिति,संकाय सदस्यों और छात्र प्रतिनिधियों द्वारा कार्यक्रम की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं।परिसर को सुसज्जित किया गया है तथा विभिन्न व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रूप से संचालित करने हेतु विशेष टीमें गठित की गई हैं ताकि समूचा आयोजन सुचारू व सफलतापूर्वक संपन्न हो।

