तहलका न्यूज,बीकानेर। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी की अध्यक्षता में राजस्थान के बीकानेर शहर में संत समागम का भव्यतापूर्वक आयोजन किया जा रहा है।एकत्व,सौहाद्र एवं भाईचारे का प्रतीक ये पावन आयोजन 27 नवंबर बृहस्पतिवार प्रातः 11.00, से दोपहर 1.00 बजे तक संत निरंकारी सत्संग भवन,थार एक्जोटिका रिजॉर्ट के सामने,जयपुर,जोधपुर बाईपास सर्किल के पास जयपुर रोड में किया जा रहा है।बीकानेर जोन के जोनल इंचार्ज बहन डॉ संध्या सक्सेना ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि इस शुभ सूचना से बीकानेर सहित आसपास के क्षेत्रों के हर श्रद्धालु भक्तों के चेहरे प्रसन्नता से खिल उठे हैं कि जिस पावन क्षण कि प्रतीक्षा में वह पलके बिछाए थे वह क्षण अब समीप ही है।सभी संत अत्यंत उत्साह एवं समर्पण के साथ समागम की तैयारियां में तल्लीन हैं ताकि संत समागम में सभी भक्त भरपूर आनंद प्राप्त करें किसी प्रकार की कोई भी समस्या भक्तों को ना हो।उल्लेखनीय है कि निरंकारी मिशन अपने विशाल संत समागमों के माध्यम से ना केवल मानव एकता,सौहार्द,मिलवर्तन एवं भाईचारे की सुंदर भावना को दृढ़ करने में प्रयासरत है अपितु ब्रह्मज्ञान कि ज्योति से आत्मा और परमात्मा की इकमिक अवस्था कि दिव्य अनुभूति भी प्रदान कर रहा है ताकि जीवन में व्याप्त समस्त भ्रम भ्रांतियों की समाप्ति हो और मनुष्य अपने जीवन के वास्तविक उद्देश्य अर्थात् मोक्ष की प्राप्ति का सरल मार्ग प्राप्त कर सके।इस आयोजन में बीकानेर के अतिरिक्त अन्य शहरों से श्रद्धालु एवं भक्तगण सम्मिलित होकर न केवल वक्ताओं,कवियों एवम् गीतकारों के माध्यम से सत्संग का सुखद आनंद प्राप्त करेंगे अपितु सतगुरु के दिव्य दर्शन एवं अमूल्य प्रवचनों को श्रवण कर अपने जीवन को सार्थक बनाएंगे।स्थानीय जोनल इंचार्ज ने सभी संतों,श्रद्धालु भक्तों एवम् परमात्मा में आस्था रखने वाले प्रभु प्रेमियों को इस पवित्र आयोजन में सम्मिलित होने हेतु सादर आमंत्रित किया है कि वह आए और यहां आकर मानवता के इस महा संगम के साक्षी बने