तहलका न्यूज,बीकानेर।शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों रूपये का सामान चुरा लिया है।वारदात के समय घर वाले बाहर गये हुए थे। जानकारी के अनुसार सिरोही निवासी जितेंद्र कुमार प्रजापत यहां बेगाणी मोहल्ले में किराए के घर में रहते हैं।मंगलवार को जितेंद्र किसी काम से घर से बाहर गए हुए थे। घर पर ताला लगाया हुआ था।वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था।अंदर जाकर देखा तो घर के कमरों में भी ताले टूटे हुए थे।एक अलमारी में करीब पांच लाख रुपए नगद रखे हुए थे,जो चोर उठाकर ले गया।जितेंद्र ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना भी किया।पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।बेगाणी मोहल्ले में लोगों के घरों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।अब तक कोई पुख्ता सीसीटीवी फुटेज पुलिस को नहीं मिला है,जिसके आधार पर चोर की पहचान हो सके।पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है,हालांकि अब तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।मामले की जांच हेड कानिस्टेबल सुरेश कुमार को सौंपी गई है।