तहलका न्यूज,बीकानेर। वन नेशन वन इलेक्शन के तहत पहल करते हुए पर पूरे प्रदेश के बार एसोसिएशन के चुनाव भी एक ही तारीख को होंगे। इसको लेकर बीकानेर बार एसोसिएशन के चुनाव इस बार 12 दिसम्बर को होने जा रहे हैं। चुनाव के लिए अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है,लेकिन बार अध्यक्ष विवेक शर्मा ने एक सूचना में इस आशय की जानकारी दी है।राजस्थान हाईकोर्ट ने भी 12 दिसम्बर को चुनाव कराने के आदेश दिए हैं।वर्तमान बार अध्यक्ष विवेक शर्मा ने एक सूचना जारी की है कि सभी बार एसोसिएशन के चुनाव 12 दिसम्बर को निर्धारित है। ऐसे में वार्षिक चंदा सभी अधिवक्ताओं को जमा कराना है। जिनका बकाया है,जिनका बकाया है,उन्हें 30 नवम्बर तक का समय दिया गया है।उधर,चुनाव की तारीख तय होने से पहले ही कई सीनियर वकील मैदान में उतर गए हैं। पूर्व में अध्यक्ष रह चुके सीनियर एडवोकेट अजय पुरोहित ने जहां प्रचार ही शुरू कर दिया है,वहीं युवा अधिवक्ता संजय रामावत के भी मैदान में उतरने की उम्मीद जताई जा रही है। इन दो के अलावा भी कई वकील चुनावी तैयारी में जुट गए हैं। अलग अलग गुट बन गए हैं,जो अपने अपने समर्थक वकीलों के लिए लॉबिंग कर रहे हैं। इस बार भी बाहरी वोटर की संख्या ज्यादा बताई जा रही है। बीकानेर में नियमित प्रेक्टिस करने वाले वकीलों के अलावा आसपास के जिलों और गांवों में रहने वाले कई युवा अधिवक्ताओं का रजिस्ट्रेशन भी बीकानेर में है। इनसे भी चुनाव की गणित कई बार बनती और बिगड़ती है। इस बार अनुभवी दावेदार बाहरी वोटर से संपर्क करने में जुटे हैं। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि करीब 2000 मतदाता इस चुनाव में वोट डालेंगे।