तहलका न्यूज,बीकानेर।जिले के श्रीडूंगरगढ़ में रेल की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।बताया जा रहा है कि वो रेलवे लाइन से गुजर रहा था कि रेल के अंतिम डिब्बे की चपेट में आ गया,जिससे उसका पैर कट गया। गंभीर हालत में उसे पीबीएम अस्पताल लाया गया, इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।पुलिस के अनुसार सूडसर रेलवे स्टेशन पर बीकानेर हिसार-डेमू ट्रेन के आने की चपेट में आने से टोडरमल नायक की मौत हो गई। वो पटरियां पार कर रहा था कि अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया।युवक को घायलावस्था में पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां बीती रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।बताया जा रहा है कि युवक स्टेशन पर चाय पीने आया था।चाय पी कर वह लौटते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया।सवाल ये खड़ा हो रहा है कि वो ट्रेक अंतिम डिब्बे की चपेट में कैसे आया? सांवतसर के एक यात्री ने सूडसर स्टेशन पर नापासर की ओर बने रेलवे फाटक के गेट मैन को सूचना दी।गेट मैन ने स्टेशन मास्टर को बताया व एंबुलेंस बुलाकर घायल युवक को पीबीएम ले जाया गया। जहां देर रात युवक ने दम तोड़ दिया।युवक 4 मासूम बच्चों का पिता था।घटना से परिजन व्यथित हो गए और परिवार में मातम छा गया है।रेलवे पुलिस को सूचना दे दी गई है और हेड कॉन्स्टेबल हजारा पठान द्वारा आगामी कार्रवाई की जा रही है।परिजनों ने ये भी आरोप लगाया है कि पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में उसका समय रहते इलाज शुरू नहीं हो पाया।इसीजी मशीन भी खराब थी।आधा घंटे तक इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा।