


तहलका न्यूज,बीकानेर।मास्टर बच्ची क्लब कार्यालय में आज क्लब की गर्ल्स को ट्रैक शूट का वितरण किया गया।क्लब के सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुनील तंवर द्वारा गर्ल्स को ट्रैक बांटा गए।क्लब के संरक्षक एन डी रंगा ने बताया कि क्लब समय समय पर पुरुष और महिला खिलाड़ियों के लिए ऐसे आयोजन करवाते रहती है।इस मौके पर बुंदेला सिंह,श्याम चुरा,केशव पुरोहित,अशोक छंगाणी,विनोद जागा,जितेंद्र पुरोहित आदि उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने आए हुए समस्त अतिथियों का आभार प्रकट किया।सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि 31 वा राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन जल्दी ही होगा।अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि इस बार महिला गर्ल्स फुटबॉल प्रतियोगिता भी प्रस्तावित है।

