

तहलका न्यूज,बीकानेर।जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में एक 18 साल की युवती से रेप कर उसकी हत्या कर दी गई।युवती को जब उसकी मां बचाने आई तो आरोपियों ने उसे डिग्गी में फेंक दिया।मामला जिले के सेरूणा थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार का है।परिजनों का कहना था कि पुलिस ने पहले सामान्य घटना देखते हुए मर्ग दर्ज किया। इसके विरोध में वे थाने के बाहर धरने पर बैठ गए।इसके बाद देर रात 12 बजे हत्या और रेप का मामला दर्ज किया गया।इधर,आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह से ग्रामीण धरने पर बैठ गए है।श्रीडूंगरगढ़ हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी के बाहर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और आगामी आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है।इस मामले में श्रीडूंगरगढ़ सीओ निकेत पारीक का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
खेत पर काम करने वाले मजदूरों पर आरोप
मृतका की मां ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह अपने परिवार के साथ खेत पर रहती है।खेत ठेके पर दिया हुआ था।यहां काम करने के लिए दो मजदूरों को काम पर रखा हुआ था। ये दोनों डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले है।मृतका की मां ने बताया कि 3 दिसम्बर की रात करीब 10:30 बजे एक मजदूर ने ढाणी में आकर चाय पिलाने का कहा,लेकिन उन्होंने मना कर दिया। लेकिन,ज्यादा सर्दी होने की बात कहकर वे बार-बार चाय पिलाने का कहने लगे तो उन्होंने चाय बना दी।इसके बाद बेटी को चाय देकर आने के लिए बोला। कुछ देर बाद बेटी के चिल्लाने की आवाज आई।महिला ने बताया कि जब वे वहां पहुंची तो दोनों मजदूरों ने बेटी को दबोच कर रखा था। वे चिल्लाने लगी तो उसे डिग्गी में फेंक दिया।इस दौरान उसके साथ धक्का-मुक्की कर वहां से फरार हो गए।
डिग्गी को तोड़कर पानी को बाहर निकाला
घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग शामिल हो गए।डिग्गी को तोड़कर पानी बाहर निकाला। युवती के शव को बाहर निकाल,मॉर्च्युरी में रखवाया गया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की। लेकिन,इसका परिजनों ने विरोध किया। वे हत्या और रेप का मामला दर्ज करने का कहने लगे लेकिन पुलिस नहीं मानी।देर रात सेरूणा थाने के बाद लोग शामिल होकर विरोध प्रदर्शन कर धरना शुरू कर दिया। रात करीब डेढ़ बजे तक थाने के बाहर परिजन बैठे रहे। लोगों के विरोध के बाद पुलिस ने हत्या और रेप का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की।

