तहलका न्यूज,बीकानेर।भारत पाकिस्तान सीमा पर एक बार फिर संदिग्ध बैलून मिला है।पाकिस्तान लिखे इस बैलून को पुलिस ने बरामद किया और खुफिया एजेसियों को इसकी सूचना कर दी है।इसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों ने भी पड़ताल शुरू कर दी है।आशंका जताई जा रही है कि ये तस्करी का कोई संकेत हो सकता है।जिले के सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला के 6 एसएसएम सीयासर चौगान के खेतों में पाकिस्तान इटरनेशनल एयरलाइंस लिखा एक एयर बैलून मिला है।ग्रामीणों से मामले की सूचना मिलते ही सरपंच खलील खां ने पुलिस और बीएसएफ को बताया,जिस पर खाजूवाला पुलिस व बीएसएफ टीम तुरंत मौके पर पहुंची। देर रात सुरक्षा एजेंसियों ने गुब्बारे की जांच-पड़ताल की। हालांकि एयर बैलून में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
बॉर्डर क्षेत्र में इस तरह के पाक लिखे गुब्बारे पहले भी कई बार मिल चुके हैं। हवा के रुख के साथ ये बैलून आए दिन भारतीय सीमा में प्रवेश कर जाते हैं।सीमावर्ती गांवों के ग्रामीण इन गतिविधियों से पूरी तरह सतर्क रहते हैं और संदिग्ध वस्तु दिखते ही सुरक्षा एजेंसियों को इसकी सूचना भी देते हैं।पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस लिखा यह गुब्बारा 6 एसएसएम सीयासर चौगान क्षेत्र में मिला।बता दें कि खाजूवाला और आसपास के इलाकों में पहले भी ड्रोन के जरिए नशीले पदार्थों की डिलीवरी की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसके चलते सुरक्षा एजेंसियां लगातार अलर्ट मोड पर हैं। एक ही तरह का बैलून बार बार पाकिस्तान से भारतीय सीमा में क्यों प्रवेश कर रहा है? इसी सवाल पर सुरक्षा एजेंसियां छानबीन कर रही है।