तहलका न्यूज,बीकानेर।राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति और संक्रांति की विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने के उद्देश्य से एजी ग्रुप एंटरटेनमेंट ने अपने भव्य मॉडलिंग शो ‘ग्लैमर ऑफ डेजर्ट ट्रेडिशनल मॉडलिंग शो’ का शुभारम्भ किया।इस आयोजन का पहला पोस्टर आज गणेश मंदिर परिसर में विधिवत रूप से विमोचित किया गया।कार्यक्रम के दौरान ग्रुप के डायरेक्टर गणेश स्वामी ने बताया कि यह शो राजस्थान की असली सांस्कृतिक पहचान—परंपरागत परिधान,लोक रंग और जन–जीवन को मंच पर जीवंत करेगा।उन्होंने कहा कि युवा प्रतिभाओं को इस मंच से न सिर्फ अपनी कला दिखाने का अवसर मिलेगा,बल्कि प्रदेश की संस्कृति को देशभर में प्रचारित करने का भी बड़ा मौका मिलेगा।संस्थान के संस्थापक अरुण गोयल ने बताया कि यह मॉडलिंग शो राजस्थान में होने वाले बड़े पारंपरिक आयोजनों में अपनी अलग पहचान बनाएगा।उनका कहना है कि कार्यक्रम में सिर्फ राजस्थानी पारंपरिक ड्रेस को ही प्राथमिकता दी जाएगी,जिससे संक्रांति और लोकसंस्कृति को नई पीढ़ी के बीच जीवित रखा जा सके।ग्रुप ने बताया कि जल्द ही प्रदेशभर में इस इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन और ऑडिशन की तिथियाँ भी जारी की जाएँगी।कार्यक्रम को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।