तहलका न्यूज,बीकानेर। बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा एवं माहेश्वरी सभा (शहर) बीकानेर द्वारा महेश ट्रेड फेयर 2.0 का 25 दिसम्बर से आयोजन होने जा रहा है। माहेश्वरी सभा (शहर) बीकानेर के अध्यक्ष अनिल झूमर सोनी ने बताया कि जेएनवी कॉलोनी में मूर्ति सर्किल के पास स्थित ग्रामीण हाट में 25 से 28 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले इस चार दिवसीय महेश ट्रेड फेयर में खरीदारी की धूम रहेगी। सोनी ने बताया कि माहेश्वरी समाज की समृद्धि एवं आर्थिक सुदृढ़ता व समाज की महिला गृह उद्यमियों को प्रोत्साहन के उद्देश्य के साथ इस महेश ट्रेड फेयर का आयोजन किया जा रहा है।बीकानेर जिले के माहेश्वरी बंधुओं के लिए व्यापारिक उत्थान एवं प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार के लिए महेश ट्रेड फेयर सुनहरा अवसर बनेगा।महेश ट्रेड फेयर का यह दूसरा संस्करण है इससे पूर्व मार्च 2023 में आयोजित किया गया था।माहेश्वरी महासभा कार्यसमिति सदस्य महेश दम्माणी ने बताया कि 100 से अधिक स्टॉलों में ज्वैलरी,साड़ी,लेडिज,जेंट्स एंड किड्स वियर,स्टेशनरी,मोबाइल्स व मोबाइल एसेसरीज,इंटीरियर डेकोरेशन,हर्बल प्रोडेक्ट्स, हैंडीक्राफ्ट्स सहित स्पेशल फूड प्रोडेक्ट्स भी उपलब्ध रहेंगे।विशेष रूप से आगामी सावा सीजन व सर्दियों को देखते हुए ज्वैलरी व कपड़ों की विभिन्न वैरायटी उपलब्ध रहेगी।आज्ञाराम पेड़ीवाल ने बताया कि महेश ट्रेड फेयर के इस दूसरे एडिशन में समाज बंधुओं का विशेष प्रोत्साहन मिल रहा है। महेश ट्रेड फेयर के संयोजन में माहेश्वरी समाज के साथ ही सर्वसमाज का भी सहयोग मिल रहा है।

हर घंटे निकलेगा लक्की ड्रॉ, फास्ट फूड व गेम जोन रहेगा आकर्षण का केन्द्र
महेश ट्रेड फेयर में खरीदारी के साथ मनोरंजन का भी विशेष ध्यान दिया गया है जिसमें मुख्य रूप से लगातार चार दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम,बच्चों के लिए गेम जोन व फास्ट फूड आदि विशेष आकर्षण रहेंगे।चार दिनों में सिंगर राजा किराड़ू,पपेट शो,मैजिक शो,इस्माइल खान लंगा पार्टी इंडिया गोट्स टैलेंट शो का आयोजन होगा। खास बात यह है कि रोजाना प्रति घंटा लक्की ड्रा के तहत ग्राहकों को उपहार भी दिया जाएगा। रोजाना आठ लक्की ड्रा के हिसाब से चार दिनों में लगभग 32 लक्की ड्रॉ निकाल कर विजेताओं को उपहार दिए जाएंगे। ट्रेड फेयर में पार्किंग व मेडिकल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं माकूल रहेंगी।

यहां करें आवेदन
महेश ट्रेड फेयर में स्टॉल्स के लिए जस्सूसर गेट अंदर स्थित चाँडक मेडिकोज,गंगाशहर में नई लाइन स्थित सागर भुजिया भडार,रानी बाजार पोस्ट ऑफिस के पास श्रीलाल दम्माणी फैशन्स,शास्त्री नगर में बजाज फैमिली मार्ट,तेलीवाड़ा में श्री किसन ज्वैलर्स तथा नोखा में लाहोटी कम्प्यूटर्स के डॉ.राधेश्याम लाहोटी से एवं श्रीडूंगरगढ़ में संजय करनाणी से आवेदन फार्म लिए जा सकते हैं।उक्त आयोजन में आज्ञाराम पेड़ीवाल,गौरव मूंधड़ा,नरेन्द्र राठी,पिंटू राठी,विमल दम्माणी आदि सामाजिक बंधु उत्साह के साथ जुटे हुए हैं।