तहलका न्यूज,बीकानेर।मास्टर बच्ची क्लब कार्यालय में उपस्थित सदस्यों ने मीटिंग आयोजित कर आगामी 31 वा राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट की तारीख तय की ।समिति अध्यक्ष सुनील बांठिया ने बताया कि इस बार ये टूर्नामेंट 25  से 30 दिसंबर तक आयोजित होगा।क्लब के सचिव भरत पुरोहित ने बताया कि ये प्रतियोगिता 6 दिन तक चलेगी जिसमें 10 टीमों तक की भागीदारी होगी ।क्लब के संरक्षक एन डी रंगा ने बताया कि यह राजस्थान की सबसे लंबी चलने वाली फुटबॉल प्रतियोगिता में से एक है । मीटिंग में उपस्थित शिवाजी आहूजा,देव किशन चांडक,राम जी सोनी,राजा सेवग,नवल कल्ला,एडवोकेट अजय पुरोहित,अशोक छंगाणी,बुंदेला सिंह,श्याम चुरा,केशव पुरोहित,सरजू पुरोहित,त्रिभुवन ओझा,महावीर शर्मा,विनोद जागा,अभिषेक व्यास,आशीष किराडू आदि उपस्थित रहे ।मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि इस बार फाइनल मैच दूधिया रोशनी में करवाने का प्रस्ताव भी रखा गया।भरत पुरोहित ने बताया कि इस बार प्रथम महिला राज्य स्तरीय मास्टर बच्ची गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट भी प्रस्तावित है।देवेंद्र पुरोहित ने सभी आए हुए सदस्यों का आभार व्यक्त किया