

तहलका न्यूज,बीकानेर।सड़क सुरक्षा पखवाड़ा एवं राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को जनचेतना कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने की। मयंक मनीष,आयुक्त नगर निगम,अपर्णा गुप्ता,आयुक्त बीकानेर विकास प्राधिकरण,जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णी तथा RTO अनिल पंड्या कार्यक्रम में मौजूद रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ सफ़ेद,केसरिया एवं हरे रंग के गुब्बारे उड़ाकर किया गया,जिन्हें प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर,जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णी एवं RTO अनिल पंड्या द्वारा संयुक्त रूप से आकाश में छोड़ा गया।
परिवहन विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को हेलमेट वितरण
इस अवसर पर परिवहन विभाग की ओर से उपलब्ध कराए गए हेलमेट प्रभारी मंत्री द्वारा 25 दिव्यांगजनों को वितरित किए गए। हेलमेट प्राप्त करते ही दिव्यांगजनों के चेहरों पर प्रसन्नता और मुस्कान देखने को मिली। दिव्यांगजनों ने इस सराहनीय पहल के लिए राज्य सरकार एवं परिवहन विभाग के कार्यों की भरपूर प्रशंसा की।
सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सड़क सुरक्षा की शपथ उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन को दिलाई तथा यातायात नियमों के पालन का आह्वान किया।
जनचेतना रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कार्यक्रम के अंतर्गत जनचेतना रैली को प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर,जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णी,मयंक मनीष (आयुक्त, नगर निगम),अपर्णा गुप्ता (आयुक्त, बीकानेर विकास प्राधिकरण) एवं RTO अनिल पंड्या द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।रैली में शामिल 50 ऑटो रिक्शा पर सड़क सुरक्षा से संबंधित फ्लेक्स लगे हुए थे,जबकि मोटरसाइकिल सवार हेलमेट पहनकर सड़क सुरक्षा संदेशों की तख्तियां लिए हुए चल रहे थे। रैली में एक विशेष जनचेतना रथ भी शामिल रहा,जो सड़क सुरक्षा के गीत-संगीत के माध्यम से आमजन को जागरूक करता हुआ आगे बढ़ा।रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारंभ होकर,म्यूज़ियम सर्किल होते हुए न्यू अंबेडकर भवन के पास स्थित भाजपा कार्यालय में जाकर संपन्न हुई।
अन्य उपस्थित
इस अवसर पर डॉ. सुरेन्द्र वर्मा प्रधानाचार्य,एस.पी. मेडिकल कॉलेज,पुखराज साध सीएमएचओ,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बी.एल.खजोटिया,DTO संजीव चौधरी,DTO भारती नैथानी,परिवहन निरीक्षक करणाराम चौधरी,सुरेंद्र बेनीवाल,जितेन्द्र भाटी,कपिल चौधरी,संतोष सहित अन्य परिवहन विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
सीट बेल्ट व हेलमेट को बताया जीवन रक्षा का साधन
प्रभारी मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि सीट बेल्ट एवं हेलमेट जीवन रक्षा का महत्वपूर्ण साधन हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि इन्हें केवल सड़क सुरक्षा पखवाड़े तक ही नहीं,बल्कि हमेशा पहनने की आदत डालनी चाहिए,जिससे सड़क दुर्घटनाओं में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है।

