दातारामगढ़ के श्री करणी कोट परिवार की ओर से होगा कार्यक्रम

तहलका न्यूज,बीकानेर। विश्वविख्यात श्री करणी माता मंदिर,देशनोक में दातारामगढ़ के श्री करणी कोट परिवार की ओर से पौष बड़ा एवं ओरण परिक्रमा का आयोजन श्रद्धा और परंपरा के साथ किया जाएगा।कार्यक्रम के तहत 20 दिसंबर को पौष बड़ा प्रसादी का आयोजन होगा,जबकि अगले दिन 21 दिसंबर को प्रात: 6:30 बजे से ओरण परिक्रमा संपन्न कराई जाएगी। इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।श्री करणी कोट के बलवीर सिंह हापावत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौष माह के पावन अवसर पर पौष बड़ा प्रसादी और ओरण परिक्रमा का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन मां करणी के भक्तों की धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि मां क रणी की ओरण परिक्रमा में हजारों की संख्या में भक्त हर वर्ष पहुंचते हैं। पौष माह में किया जाने वाला यह आयोजन करणी माता के प्रति श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक माना जाता है।इस आयोजन में जयपुर,सीकर,जोधपुर,बीकानेर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु पहुंचते हैं। बता दें कि देशनोक स्थित श्री करणी माता मंदिर आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां वर्षभर विभिन्न धार्मिक आयोजनों में देश-विदेश से श्रद्धालु पहु ंचते हैं।