

तहलका न्यूज,बीकानेर।अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर में श्रमआपूर्तिकर्ता के माध्यम से कार्यरत अशैक्षणिक कार्मिकों को नवम्बर 2025 का वेतन आज तक नही मिलने के कारण भारतीय मजदूर संघ की महाविद्यालय ईकाई ईसीबी अशैक्षणिक कर्मचारी संघ (भामस) के पदाधिकारी व कार्मिक महाविद्यालय प्राचार्य से मिले इन अल्पवेतनभोगी कार्मिकों को अतिशीघ्र वेतन देने हेतु बातचीत की गई ।ईकाई अध्यक्ष संतोष पुरोहित ने बताया कि श्रम विभाग के नियमानुसार माह के प्रथम सप्ताह में कार्मिकों वेतन दिया जाना अनिवार्य है, जिसके संबंध महाविद्यालय प्राचार्य को मांग पत्र दिया गया था जिसमें नवम्बर 2025 के वेतन देने की भी बात कही गई थी।लेकिन आज 04 दिवस बाद भी कार्मिकों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया, जिस हेतु पुनः महाविद्यालय प्राचार्य को अल्पवेतनभोगी कार्मिकों को अतिशीघ्र वेतन भुगतान करने हेतु ज्ञापन दिया गया ओर कहा गया है कि वेतन नहीं मिलने की स्थिति में कार्मिकों को विधिक कार्यवाही या अन्य कदम उठाना पड़ेगा।महाविद्यालय प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा। वेतन संबंधी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।इस हेतु ईकाई अध्यक्ष संतोष पुरोहित, महामंत्री दिनेश पारीक, मनोज व्यास,अमित सिंह,अश्वनी पांडिया, हनुमान मेघवाल, जयकिशन पुरोहित आदि उपस्थिति रहें।

