तहलका न्यूज,बीकानेर।राष्ट्र सर्वोपरि की भावना को नागरिकों में विकसित करने के लिए भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शुरू की गई जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को जीवन जीने के तरीके सिखाना।इसी को ध्यान में रखते हुए आज श्री जैन कन्या पी जी महाविद्यालय बीकानेर में रासेयो के सात दिवसीय विशेष शिविर का आरम्भ हुआ।आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने माँ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण के दीप प्रज्जवलित के कार्यक्रम का शुभारंभ किया।स्वागत किया गया।ताशू एंड टीम ने सरस्वती वंदना,नवकार मंत्र और लक्ष्य गीत का गायन किया।तत्पश्चात रासेयो प्रभारी सुश्री पल्लवी चौहान ने आगामी दिवस में आयोजित किए जाने वाली गतिविधियों की रूपरेखा प्रस्तुत की।अपने अध्यक्षीय भाषण में श्री विजय कुमार जी ने हर छात्रा को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने और इसे एक सकारात्मक आंदोलन बनाकर अपने कर्तव्यों को सर्वाधिक महत्व देने की बात कही।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में नारी शक्ति की उपलब्धियों और वर्तमान समय में बालिकाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी ।
प्राचार्य डॉ संध्या सक्सेना ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए शिविर में होने वाली सभी गतिविधियों को दैनिक जीवन में उतारकर अनुशासित जीवन जीने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के अंत में रासेयो प्रभारी विशाल सोलंकी ने मुख्य अतिथि,श्री जैन पाठशाला सभा के सभी पदाधिकारी,संकाय सदस्यों,सहायक कर्मचारियों का कार्यक्रम में पधारकर उसकी शोभा बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया।आज ही सांस्कृतिक और खेलकूद सप्ताह का भी रंगारंग आयोजन हुआ जिसमें
GK प्रतियोगिता में प्रीति दैया,नैना सोनी और प्रीति सोनी विजेता रही।आज हुई एकल नृत्य प्रतियोगिता में विधि कच्छवा शिवानी शेखावत हर्षिता कंवर विजेता रही।समूह नृत्य प्रतियोगिता में स्वाति ग्रुप,नेतल ग्रुप,राधा कृष्ण ग्रुप ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त किया।सभी विजेता छात्राओं को अध्यक्ष,मुख्य अतिथि और प्राचार्य ने पुरस्कृत किया।मंच संचालन डॉ धनपत जैन ने किया।