तहलका न्यूज,बीकानेर। जिले के देशनोक थाना इलाके में युवक अशोक के अपहरण और निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। देशनोक थाना पुलिस ने 5000 रुपये के इनामी बदमाश पांचू निवासी जगदीश (26) को दिल्ली से दबोचा है।पुलिस जांच में हत्या की वजह ऑनर किलिंग जैसी रंजिश सामने आई है। बताया जा रहा है कि मृतक अशोक का आरोपी जगदीश की बहन के साथ कथित प्रेम प्रसंग था। इसी बात को लेकर जगदीश रंजिश रखता था। जगदीश ने अपनी बहन सुमन और अपने साथियों के साथ मिलकर अशोक को रास्ते से हटाने की साजिश रची।योजना के तहत अशोक का अपहरण किया गया और उसके साथ गंभीर मारपीट की गई,जिससे उसकी मौत हो गई। साजिश में शामिल सुमन को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

​दिल्ली में छिपा था आरोपी
​वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जगदीश फरार हो गया था।पुलिस से बचने के लिए वह लगातार ठिकाने बदल रहा था। उसने हरियाणा,पंजाब और दिल्ली जैसे राज्यों में पनाह ली।देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत की टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र की मदद से उसे दिल्ली से ट्रेस किया और गिरफ्तार कर लिया।

​इस टीम को मिली सफलता
​इस कार्रवाई में देशनोक थानाधिकारी सुमन शेखावत के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल टीकूराम, कांस्टेबल राजेन्द्र चौधरी,रमेश,दिनेश,पुरुषोत्तम और सीताराम शामिल रहे।आरोपी को पकडऩे में कांस्टेबल दिनेश की विशेष और अहम भूमिका रही।पुलिस अब आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि वारदात में शामिल अन्य पहलुओं और सहयोगियों की जानकारी जुटाई जा सके।