

तहलका न्यूज,बीकानेर।कुम्हार समाज की भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सादुल ग्राउंड में 22 दिसंबर से होने जा रहा है।यह आयोजन भोलासर खेल समिति द्वारा,किशोर सन्वाल की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है।इस वर्ष टूर्नामेंट में 42 टीमें भाग ले रही हैं।खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।यह प्रतियोगिता केवल खेल तक सीमित नहीं है,बल्कि यह समाज के युवाओं के लिए हौसला बढ़ाने वाला मंच है, जहाँ उन्हें सम्मान,प्रोत्साहन और अपनापन मिलता है।इसे सही मायनों में समाज का स्नेह मिलन समारोह कहा जा सकता है।यह टूर्नामेंट लगातार 7 जनवरी तक चलेगा और हर साल आयोजित होने वाला,पूरे राजस्थान का सबसे बड़ा कुम्हार समाज क्रिकेट टूर्नामेंट है, जिसकी राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है।इस टूर्नामेंट में 9 खिलाड़ी बीकानेर जिले से खेलते हैं और दो खिलाड़ी राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलते हैं और इस बार राजस्थान टीम में चयनित कुम्हार समाज के खिलाड़ी भी अपना प्रदर्शन दिखाएंगे।
