तहलका न्यूज,बीकानेर।आर्ष न्यास अजमेर, वैदिक शोध संस्थान,आरएसवी ग्रुप ऑफ स्कूल्स,पर्यावरण पोषण यज्ञ समिति एवं समस्त आर्य समाज बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में श्री कृष्णा कथा एवं प्रवचन का आयोजन रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया स्थित होटल पाणिग्रहण में 26 से 31 दिसंबर तक किया जा रहा है।कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रवचन कर्ता आचार्य हरिप्रसाद,आचार्य रवि शंकर आर्य तथा कथावाचक आचार्य कुलदीप शास्त्री ने बताया की बीकानेर में संगीतमय राम कथा के सफल आयोजन के पश्चात बीकानेर के लगातार अनुरोध पर 6 दिवसीय इस कार्यक्रम का आयोजन छोटी काशी के नाम से विख्यात बीकानेर की धर्म परायण जनता के लिए एक अलग अनुभव होगा।प्रत्येक दिन दोपहर 3:45 से 8:00 बजे तक कृष्ण कथा एवं प्रवचन का आयोजन सामान्यजन के लिए किया जाएगा।इस कार्यक्रम में बीकानेर के प्रबुद्ध जन,समाजसेवी,गणमान्य व्यक्ति तथा सामान्य नागरिक सभी समान रूप से भाग लेंगे।कार्यक्रम का उद्देश्य सामान्य जन में कृष्ण के आदर्शों को स्थापित करना एवं समाज में फैली भ्रांतियां को दूर करना है।मेरठ से पधारे आचार्य कुलदीप शास्त्री दर्शकों के समक्ष संगीतमय कृष्ण कथा के द्वारा प्रश्न के चरित्र की मधुर प्रस्तुति को साकार करेंगे।आचार्य हरिप्रसाद एवं आचार्य रवि शंकर आर्य अपने अनुभव एवं मधुर वचन से दर्शकों को भारतीय संस्कृति के सही रूप से अवगत करवाएंगे।