

तहलका न्यूज,बीकानेर।सादुल ग्राउंड में आयोजित 27वीं टी-20 कुम्हार समाज क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत चौथे दिन तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए।प्रतियोगिता कुम्हार समाज द्वारा समाज की खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने, युवाओं को सकारात्मक दिशा देने एवं आपसी भाईचारे को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।प्रतियोगिता किशोर सन्वाल की अध्यक्षता में संचालित हो रही है। सभी मैचों की जानकारी मीडिया प्रभारी महावीर जालप द्वारा दी जा रही है,वहीं प्रतियोगिता का सफल संचालन प्रवक्ता अर्जुन मंगलाव के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
पहला मुकाबला
चौथे दिन का पहला मैच आर पार इलेवन भीनासर एवं गेधर स्पोर्ट्स के बीच खेला गया। आर पार इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर 258 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी गेधर स्पोर्ट्स की टीम 11.3 ओवर में 45 रनों पर ऑल आउट हो गई।इस मैच के मैन ऑफ द मैच सचिन लखेसर रहे, जिन्होंने 58 गेंदों में 161 रनों की विस्फोटक पारी खेली। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार डूंगरमल बोरावड़ एवं मोहनलाल बोरावड़ द्वारा प्रदान किया गया।
दूसरा मुकाबला
दिन का दूसरा मुकाबला वर्ल्ड स्टार सीनियर एवं रॉयल चैलेंजर रासीसर के बीच खेला गया।वर्ल्ड स्टार सीनियर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 1 विकेट खोकर 235 रन बनाए।जवाब में रॉयल चैलेंजर रासीसर की टीम 16 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 82 रन ही बना सकी।इस मैच के मैन ऑफ द मैच भैराराम गेधर रहे,जिन्होंने 54 गेंदों में 127 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार चम्पालाल जी गेधर (ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष) एवं सविता डाल द्वारा प्रदान किया गया।
तीसरा मुकाबला
तीसरा मैच BR क्रिकेट अकादमी एवं खारी सुपर किंग्स के बीच खेला गया।BR क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 5 विकेट खोकर 90 रन बनाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी खारी सुपर किंग्स की टीम 11.4 ओवर में ऑल आउट हो गई।इस मैच की मैन ऑफ द मैच निशु वर्मा रहीं,जिन्होंने 31 गेंदों में 26 रन बनाने के साथ-साथ 2.4 ओवर में 16 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार मोहनलाल बोरावड़ द्वारा प्रदान किया गया।
महिला खिलाड़ियों को मिला विशेष प्रोत्साहन
महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु किशोर संवाल,लालचंद गेधर,चुन्नीलाल लखेसर,देबू तलफियार,गणपत गेधर,पिंकेश गेधर,श्रवण गंगपारिया,श्रवण कालोड,जेठाराम जालप,रामकिशन ग्रामसेवक एवं नारायण मंगलाव सहित समाज बंधुओं ने नगद राशि देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
