तहलका न्यूज,बीकानेर। NCC की 7 वी राज बटालियन बीकानेर द्वारा इसी माह जैसलमेर सैन्य क्षेत्र में आयोजित विशेष राष्ट्रीय एकीकृत कैंप (SNIC) के दौरान 5-दिसम्बर को आयोजित पाइपिंग सेरेमनी में राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय बीकानेर के असोसिएट एनसीसी अधिकारी कैप्टन एस एल राठी को अशोक चिह्न लगाकर मेजर रैंक से अलंकृत किया गया।समारोह में एनसीसी जोधपुर के ग्रुप कमांडर कर्नल जितेन्द्र सिंह राठौड़ व 7 वी राज बटालियन एनसीसी बीकानेर के कमान अधिकारी कर्नल नारायण सिंह ने कैप्टन राठी को अशोक चिन्ह लगाया।समारोह में कर्नल एम एस निज्जर लेफ्टिनेंट कर्नल ओए 17 निदेशालयों के 22 असोसिएट एनसीसी ऑफ़िसर्स (ANO), 18-JCO/NCO तथा भारत के विभिन्न राज्यों के 300 कैडेट्स उपस्थित रहे।