तहलका न्यूज,बीकानेर।बेसिक स्कूल परिसर में तीन दिवसीय विंटर कार्निवल का भव्य आगाज़ 25 दिसंबर को श्रद्धा और सांस्कृतिक भावनाओं के साथ किया गया। यह कार्निवल 25, 26 एवं 27 दिसंबर तक चलेगा। उद्घाटन अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी पूजन से की गई, जहाँ सनातन संस्कृति में तुलसी पौधे के धार्मिक,सांस्कृतिक एवं औषधीय महत्व पर प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर सिखों के नौवें गुरु,जिन्होंने धर्म,मानवीय मूल्यों और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया,उनके उनके बलिदान को याद किया गया।क्रिसमस सेलिब्रेशन किया गया जिसमें नन्हे बालक सेंटा की पोशाक में दिव्य अनुभूति दे रहे थे।यीशु की कृपा को प्रसंग सहित बताया गया।आयोजकों ने बताया कि तुलसी न केवल आस्था का प्रतीक है, बल्कि भारतीय जीवन पद्धति में स्वास्थ्य, संस्कार और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देती है। इस पूजन के माध्यम से बच्चों को अपनी जड़ों और परंपराओं से जोड़ने का प्रयास किया गया।कार्निवल का मुख्य उद्देश्य बच्चों को समाज,संस्कृति और सृजनात्मक गतिविधियों से जोड़ना रहा। इसी क्रम में विद्यार्थियों के लिए क्ले आर्ट,पॉटरी आर्ट,पैरेट एस्ट्रोलॉजी,आर्चरी,स्टैंड बास्केटबॉल,झूले तथा संस्कृत आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।बच्चों ने इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया।कार्यक्रम में बच्चों के चेहरों पर उत्साह और शिक्षकों में गर्व स्पष्ट रूप से देखा गया। कार्निवल परिसर पूरे दिन रचनात्मकता,आनंद और सांस्कृतिक चेतना से सराबोर रहा।समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में नारायण व्यास,अंबिका मैडम एवं शिव प्रकाश सोनी उपस्थित रहे।अतिथियों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ उन्हें संस्कारवान नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि आगामी दो दिनों में भी शैक्षणिक,सांस्कृतिक एवं मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को सीखने और आनंद का अवसर प्रदान किया जाएगा।