तहलका न्यूज,बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना पुलिस ने चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए चोरी का माल सहित दो जनों को पकड़ा है। थानाधिकारी सविता डाल ने बताया कि जून माह में कोचरों के चौक में सिद्धार्थ कोचर के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी का सामान चुरा ले जानेवाले दो जनों नोखा निवासी सुरेश सिंह व गोपेश्वर बस्ती निवासी मदन मोहन टाक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार नकबजनों से चोरी हुए 20 चांदी के सिक्के,धातु के गणेश-लक्ष्मी की फोटो,चांदी के 4 गिलास,चांदी की पांच कटौरी,चांदी की एक प्लेट,तीन जोड़ी चांदी की पायजेब,21 चांदी के सिक्के,12 गिलास,3 चम्मच,5 कटोरी,1 लोटा,11 प्याले,2 सिन्दूर दानी,1 नारियल,1 छत्तर,3 मूर्तियां,1 घंटी,2 चौकोर डब्बी,11 बिछुड़ी,1 कमरबंद भी बरामद किया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपियों के विरूद्व पूर्व में चोरी के 22 मामले दर्ज है। जिनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब रहे कि सुमित कोचर की ओर से एक जुलाई को मामला दर्ज करवाया गया था कि 24 जून को उनके चाचा व चचेरे भाई सूरत गये थे कि पीछे से मकान का ताला तोड़कर सामान चुरा ले गये।