

जोधपुर।नव वर्ष 2026 का कैलेंडर का विमोचन जैसलमेर पुष्करणा समाज जोधपुर 29 दिसम्बर सोमवार के शाम 4:30 बजे आयोजित पौष बड़ा कार्यक्रम में करने जा रहा है।सचिव सुरेश केवलिया ने बतलाया की गौरीशंकर महादेव मंदिर प्रांगण जालोरी गेट जोधपुर में समाज अध्यक्ष डी के व्यास की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में समाज के गण मान्य और आमंत्रित अतिथियों की उपस्थिति में कैलेंडर का विमोचन होगा। इस अवसर पर कैलेंडर में विज्ञापन सहयोग दाताओं का भी अभिनंदन किया जाएगा। उपस्थित गणमान्य को कैलेंडर वितरण के साथ ही जैसलमेर,फलोदी,बीकानेर,उज्जैन,नोएडा,नई दिल्ली,नागपुर,नोहर,मद्रास,डीडवाना में रह रहे जैसलमेर पुष्करणा परिवारों के साथ ही भवन निर्माण कोष बूँद बूँद से योजना के अंशदाताओं को भी कैलेंडर भेजे जाँएगे। पौष मास होने की वजह से इस अवसर पर पौष बड़े का कार्यकर्म आयोजन किया जा रहा जिसके लिए कार्यालय सचिव अर्चना बिस्सा के नेतृत्व में भारती पुरोहित,संतोष पुरोहित,रजनी थानवी,कविता बिस्सा,सविता हर्ष को प्रसादी व कैलेंडर वितरण की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौपी गयी।
