तहलका न्यूज,बीकानेर। पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का आज शुक्रवार की सुबह अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई।पूर्व सीएमएचओ डॉ.राजेश गुप्ता (56) गुरुवार की रात एक रिजॉर्ट में आयोजित डॉक्टर्स बैच मीट में शामिल हुए थे। इसके बाद आज सुबह उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई।परिजन गंभीर अवस्था में उन्हें हल्दीराम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे,जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि डॉ.गुप्ता को पिछले कुछ दिनों से छाती में दर्द की शिकायत थी लेकिन उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया। शुक्रवार सुबह तबीयत बिगडऩे पर परिजन गंभीर हाल में ही हल्दीराम अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां काफी प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।इससे पहले गुरुवार रात जयपुर रोड पर स्थित एक रिसोर्ट में आयोजित डॉक्टर्स मीट में डॉ.गुप्ता अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे।इस दौरान उन्हें किसी तरह की कोई शिकायत नहीं थी।इस कार्यक्रम में शामिल डॉक्टर्स ने बताया कि वे सभी से मिल रहे थे।

मई 2024 से जनवरी 2025 तक रहे सीएमएचओ
डॉ. राजेश गुप्ता ने मई 2024 से जनवरी 2025 तक बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के रूप में कार्य किया। इसके बाद वे वर्तमान में बीसीएमओ के पद पर कार्यरत थे।सीएमएचओ रहते हुए उन्होंने बीकानेर में जनता क्लिनिक शुरू कराने सहित कई अहम स्वास्थ्य योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कई बार संभाली सीएमएचओ की जिम्मेदारी
डॉ. राजेश गुप्ता बीकानेर में इससे पहले भी सीएमएचओ की जिम्मेदारी निभा चुके थे। वर्तमान सीएमएचओ डॉ.पुखराज साध से पहले करीब छह महीने तक वे इस पद पर कार्यरत रहे। उनके कार्यकाल के दौरान जिले में जनता क्लिनिक खोलने सहित कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक और स्वास्थ्य से जुड़े कार्य किए गए।

डॉक्टर्स में शोक की लहर
डॉ.गुप्ता के निधन से बीकानेर के डॉक्टर्स में शोक की लहर है।स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.देवेंद्र चौधरी,उप निदेशक डॉ.राहुल हर्ष ने उनके निधन पर शोक जताया है। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.सुरेंद्र वर्मा ने भी दुख जताया।