तहलका न्यूज,बीकानेर। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 27 दिसंबर से 2 जनवरी तक दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक माखनभोग उत्सव कुंज पूगल रोड,बीकानेर में श्री कृष्ण कथा आयोजित की जा रही है। जिससे पहले 26 दिसंबर को भव्य मंगल कलश यात्रा माखनभोग उत्सव कुंज से प्रारंभ हुई। कलश यात्रा जस्सूसर गेट,एम एम ग्राउंड,डूडी पेट्रोल पंप और कोठारी हॉस्पिटल होती हुई कथा स्थल माखनभोग उत्सव कुंज हुई। कथा का वाचन आशुतोष महाराज की शिष्या कथा व्यास साध्वी सुश्री जयंती भारती द्वारा किया जाएगा। इस भव्य मंगल कलश यात्रा में जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया,फल-सब्जी मंडी के पूर्व अध्यक्ष अरविंद मिढ़ा,पिंटू राठी,कन्हैयालाल बोथरा शामिल हुए। कलश यात्रा में जगह-जगह पर शहर वासियों ने पुष्प वर्षा करके यात्रा में स्वागत किया।